Tuesday

एमटीयू: पीएचडी के लिए 105 वेकेंसी

105 vacancies in phd courses in mtu

महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एमटीयू) ने अपने पहले पीएचडी प्रोग्राम के लिए 105 वेकेंसी निकाली है। यूनिवर्सिटी द्वारा बनाए गए 16 रिसर्च सेंटर पर चुनी गई हर स्ट्रीम के लिए 5 वेकेंसी निर्धारित की गई हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की औपचारिक अनुमति के बाद इन वेकेंसी पर इंटरव्यू दे चुके अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी।

यूनिवर्सिटी ने पीएचडी के 16 रिसर्च सेंटर बनाए हैं, जिनमें मैनेजमेंट के लिए छह सेंटर पर 30, फार्मेसी के लिए छह सेंटर पर 30, इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स (ईईई) में दो सेंटर पर 10, मेकेनिकल में चार सेंटर पर 20, कंप्यूटर साइंस में दो सेंटर पर 10 और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में एक सेंटर पर 5 वेकेंसी होंगी।